नयी दिल्ली, 29 मई राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे पारा सामान्य से कई डिग्री नीचे गिर गया। बारिश होने से लोगों को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिली।
शहर में तेज हवाएं चलीं और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई।
अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने 3.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।
पालम वेधशाला ने 3.1 मिमी वर्षा और अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में कुदरत का करिश्मा, जिंदा दफन किए जाने के बाद भी नवजात शिशु की बची जान.
आईएमडी ने कहा कि लोधी रोड और आया नगर में मौसम केंद्रों ने क्रमशः 35.3 डिग्री और 36.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि निचले स्तर पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ और तेज हवाएं चलने के कारण मौसम में बदलाव हुआ।
उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और धूल भरी आंधी आने का अनुमान है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)