शराब पर प्रस्तावित प्रतिबंध पूरे प्रदेश में शराबबंदी की दिशा में एक कदम है: उमा भारती

भोपाल, 22 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बुधवार को धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध के मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि यह पूरे राज्य में शराबबंदी की दिशा में एक कदम है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार ‘‘धार्मिक शहरों’’ में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है ताकि इन स्थानों की पवित्रता को बनाए रखा जा सके.

पूर्व मुख्यमंत्री भारती पिछले कुछ वर्षों से भाजपा शासित राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करती रही हैं. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यादव को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा धार्मिक शहरों में पूर्ण शराब बंदी अभूतपूर्व निर्णय है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दो साल पहले हमारी सरकार द्वारा घोषित की गई शराब प्रतिबंध नीति बहुत ही जनहितकारी एवं व्यवहारिक थी. हम पूर्ण शराबबंदी की ओर ही बढ़ रहे थे. यह पूर्ण शराबबंदी की दिशा में एक और कदम है.’’ यह भी पढ़ें : JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, कहा हम BJP के साथ

उमा भारती के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने कहा, ‘‘प्रदेश के धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. इससे न केवल धार्मिक श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान होगा, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा मिलेगी.’’ भारती ने 2022 में एक अनूठे अभियान के तहत मंदिरों और महलों के लिए मशहूर निवाड़ी जिले के ओरछा कस्बे में शराब की दुकान के सामने दो गाय बांधी थीं और लोगों से शराब नहीं बल्कि दूध पीने का आह्वान किया था. उन्होंने 2023 में भोपाल के एक मंदिर में दो दिन तक डेरा डाला था और मांग की थी कि राज्य की आबकारी नीति को और सख्त बनाया जाए.