बेंगलुरु, एक जून कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डी के शिवकुमार के आधिकारिक रूप से प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पद संभालने का कार्यक्रम सोमवार को दूसरी बार टल गया, जिसके बाद उन्होंने “राजनीतिक साजिश” का आरोप लगाया। सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी राजनीतिक आयोजनों पर अस्थायी रोक लगा रखी है।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कार्यक्रम सात जून को होना तय किया गया था।
यह भी पढ़े | कोरोना का कहर: CBI के दो अधिकारी COVID-19 की चपेट में, किया गया क्वारंटाइन.
शिवकुमार ने कहा, “…हमनें मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और शहर के पुलिस आयुक्त से सात जून को कार्यक्रम के आयोजन का अनुरोध किया था, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के हाल के दिशानिर्देश के मुताबिक राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी है।”
संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने यहा कहा कि जैसा की योजना थी सात जून को कार्यक्रम अब नहीं हो सकता। उसके लिये तैयारियां चल रही थीं।
उन्होंने कहा, “यहां 150 लोगों और अन्य जगहों जैसे पंचायत और वार्ड में लोगों के लिए इजाजत का अनुरोध किये जाने के बावजूद, उन्होंने हमें मंजूरी नहीं दी।”
शिवकुमार ने कहा, “इसके पीछे स्पष्ट रूप से राजनीतिक साजिश है..इसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकार का सम्मान करते हुए हम नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे, क्योंकि हम भी कानून बनाने वाले हैं।”
शिवकुमार ने हालांकि पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि तैयारियां जारी रखें, तारीख बदल सकती है लेकिन कार्यक्रम होगा।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अपनी नियुक्ति के दो महीने से भी ज्यादा समय के बाद शिवकुमार को आधिकारिक रूप से 31 मई को पार्टी की कमान संभालनी थी लेकिन सरकार द्वारा महीने के अंत तक रविवार को पूर्व बंदी की घोषणा करने के बाद यह कार्यक्रम टल गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)