अलीगढ़ में गोशाला की देखरेख करने वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Credit-(Twitter-X)

अलीगढ़, (उप्र), 29 नवंबर : अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र में एक गौशाला की देखरेख करने वाले एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, घटना लोधा थाना क्षेत्र के अमरपुर नहर्रा गांव के पास हुई. मृतक की पहचान दिनेश (40) के रूप में हुई है. नहर्रा गांव में गौशाला परिसर में ही उसका घर था. वह लोधा कस्बे से खरीदारी करके लौट रहा था, तभी उस पर यह हमला हुआ.

पुलिस के अनुसार, दिनेश के सिर में गोली लगी, लेकिन घायल होने के बावजूद उसने भागने की कोशिश की. हमलावरों ने उसका पीछा कर एक गोली और चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डी.एन. मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर उदयवीर सिंह, नेपाल सिंह और पिंका समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दिनेश ने हाल ही में अपनी जान के संभावित खतरे के बारे में चिंता व्यक्त की थी. यह भी पढ़ें : ईडी ने ‘क्वालिटी लिमिटेड’ के पूर्व प्रवर्तकों के खिलाफ मामले में नकदी और लग्जरी कारें जब्त कीं

उसने अगस्त में जिलाधिकारी के समक्ष एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि गौशाला परिसर से सटे पंचायत की भूमि के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर कब्जा करने के कुछ लोगों के प्रयासों को विफल करने के बाद वे लोग उससे रंजिश रख रहे हैं. बताया जाता है कि दिनेश ने यह शिकायत 26 अगस्त को गौशाला की जमीन के आधिकारिक सर्वेक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट को दी थी और तब से ही उक्त लोग उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे. सीओ ने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.