Delhi Shocker: व्यक्ति ने अपनी बहन को परेशान करने पर विक्की टक्कर गिरोह के सदस्य की हत्या की

नयी दिल्ली, 20 फरवरी : दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी बहन को परेशान करने पर ‘विक्की टक्कर’ गिरोह के एक सदस्य की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू (27) ने धमार उर्फ फिरोज खान के सिर पर कंक्रीट के एक बड़े टुकड़े से हमला कर दिया. घटना की रिपोर्ट 10 फरवरी को शिकायतकर्ता राहुल ने दर्ज कराई थी, जिसने रात 10:45 बजे भूतल से झगड़े की आवाज सुनी थी. अधिकारी ने बताया कि जब राहुल सीढ़ियों के पास पहुंचा तो उसने तीन लड़कों को खान पर हमला करते हुए देखा.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने कहा, ‘‘जब राहुल ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया, तो हमलावरों में से एक ने उसे धमकाया और दूर रहने की चेतावनी दी. इसके बाद तीनों लड़कों ने खान को सड़क पर खींच लिया, जहां उन्होंने उसे पीटना जारी रखा. बाद में सोनू ने कंक्रीट का एक टुकड़ा लिया और फिरोज खान के सिर पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.’’ उन्होंने बताया कि हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गए. राहुल ने तुरंत पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पीड़ित को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया. कुमार ने बताया कि खान की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी 11 फरवरी को दर्ज की गई. यह भी पढ़ें : बेलगावी में मराठी में बात न करने पर बस कंडक्टर पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जिसमें एक संदिग्ध की पहचान सोनू के रूप में हुई. पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद में कई किलोमीटर के दायरे में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए संदिग्ध की पहचान की और गुप्त सूचना के बाद उसे उत्तर प्रदेश के एटा से पकड़ लिया गया. अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि मारा गया व्यक्ति उसके पड़ोस में रहने वाला कुख्यात अपराधी था, जो कई चेतावनियों के बावजूद अकसर उसकी बहन को परेशान करता था.