COVID-19 Vaccine: फाइजर के टीके को पूर्ण स्वीकृति मिलने के साथ ही पेंटागन अपने कर्मियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य करेगा
फाइजर वैक्सीन (Photo Credits: Wikimedia Commons)

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने इस महीने की शुरुआत में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा टीके को पूर्ण रूप से मंजूरी दिए जाने के बाद टीकाकरण अनिवार्य करने का संकल्प जताया था. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मार्गदर्शन लिया जा रहा है और आने वाले दिनों में समयसीमा को लेकर घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि अमेरिका ने सोमवार को फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके को पूरी तरह मंजूरी दे दी और इससे जनता का टीकों को लेकर भरोसा ऐसे समय में पुख्ता हो सकता है जब देश कोरोना वायरस के सबसे अधिक संक्रामक स्वरूप का सामना कर रहा है.

इससे और कंपनियां, विश्वविद्यालय तथा स्थानीय सरकार टीकाकरण को अनिवार्य भी बना सकती हैं. फाइजर और उसकी साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके को अब अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) से पूरी तरह स्वीकृति मिल गयी है जिसके समक्ष इससे पहले किसी टीके की सुरक्षा पर निर्णय लेने के लिए इतने साक्ष्य नहीं थे. यह भी पढ़ें : COVID-19 Latest Update: दुनियाभर में कोरोनावायरस के 21.17 करोड़ से अधिक मामले, 44.3 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत

अमेरिका में दिसंबर महीने से अब तक फाइजर के टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और दुनियाभर में भी करोड़ों लोग यह टीका लगवा चुके हैं. अभी तक यह टीका आपात इस्तेमाल की अनुमति के तहत लगाया जा रहा था लेकिन अब इसे पूर्ण मंजूरी मिल चुकी है.