पालघर, आठ मई महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर में चाय की एक दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर अपने मालिक की कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना बुधवार देर शाम की है और आरोपी रामविलास राजभर (42) को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र में शराब की दुकानें लगभग 40 दिनों तक बंद रहीं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा दी गई छूट के अंतर्गत स्टैंडअलोन शराब की दुकानों को सोमवार से खोलने की अनुमति दी गई है।
पालघर पुलिस के प्रवक्ता हेमंत काटकर ने कहा, ‘‘मृतक जगनदेव राजभर (55) बोईसर बस्ती में एक चाय की दुकान चलाता था, जिसमें आरोपी काम करता था। बुधवार शाम को आरोपी ने शराब खरीदने के लिए स्टाल मालिक से पैसे की मांग की।’’
उन्होंने बताया कि दुकान मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे आरोपी गुस्से में आ गया, जिससे दोनों में कहासुनी हो गई बाद, जिसके बाद उसने अपने मालिक को लाठी से मारा। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
काटकर ने बताया कि आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारंतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य प्रवाधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)