जम्मू, पांच जनवरी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर हिमालय के पवित्र अमरनाथ गुफा के तीर्थयात्रियों के लिए सर्वश्रेष्ठ इंतजाम करने का आह्वान किया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल यहां सचिवालय में अमरनाथ यात्रा 2021 की तैयारी से जुड़ी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रवक्ता के अनुसार वह तीर्थयात्रियों के लिए तैयारियों एवं सुविधाओं का व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे।
उन्होंने कहा कि सिन्हा ने यात्रा का अनुभव बेहतर बनाने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए सर्वश्रेष्ठ इंतजाम का आह्वान किया।
तीर्थयात्रियों के लिए सर्वश्रेष्ठ मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष बल देते हुए उपराज्यपाल ने यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए दुर्घटना बीमा की राशि एवं जीवनरक्षक एंबुलेंसों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
सिन्हा ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से कहा कि वह डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों के लिए पड़ोसी राज्यों की सरकारों एवं एनजीओ की सेवाएं लेने का प्रयास करें। उन्होंने एनजीओ का भी साथ लेने को कहा जिन्होंने पहले ही यात्रा के दौरान के लिए स्वास्थ्य पेशेवर भेजे हैं।
उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को यात्रा मार्गों की मरम्मत एवं अन्य सुविधाओं को सुधारने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपराज्यपाल से अमरनाथ यात्रा के संचालन के सभी पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)