Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कठुआ में हुई हत्याओं के मामले में पारदर्शी जांच के आदेश दिये
LG Manoj Sinha (Photo Credits FB)

जम्मू, 9 मार्च : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कठुआ जिले में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में रविवार को विस्तृत और पारदर्शी जांच के आदेश दिए. वरुण सिंह (15), उसके चाचा योगेश सिंह (32) और मामा दर्शन सिंह (40) के शव शनिवार को जिले के मल्हार इलाके में ईशू नाले से बरामद किए गए थे. तीनों 5 मार्च को लापता हो गए थे.

उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने विस्तृत और पारदर्शी जांच के आदेश दिए हैं और परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि वह तीनों की नृशंस हत्या से स्तब्ध और दुखी हैं. यह भी पढ़ें : आरक्षण की मांग को लेकर राजद कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे तेजस्वी यादव

सिन्हा ने कहा, ‘‘मैं लोगों को आश्वासन देता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. न्याय होगा और जवाबदेही तय की जाएगी.’’ उन्होंने मृतकों के परिजनों और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.