जयपुर, चार अगस्त राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार बहुमत का दम भरते-भरते खुद बन्धक हो गई है।
कांग्रेस व उसके समर्थक विधायकों के जयपुर से जैसलमेर जाने पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहुमत का दम भरते-भरते सरकार बाड़े में खुद बन्धक हो गई, इसको सबने देखा है और राजस्थान के लिए यह पीड़ादायक है।’’
पूनियां ने दावा किया, ‘‘जो विधायक सरकार के साथ हैं, उन पर भी मुख्यमंत्री को विश्वास नहीं है, हर विधायक पर पुलिस का कड़ा पहरा बैठा रखा है। उनके संवाद पर पाबंदी लगा दी गई है।’’
पूनियां ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बात लोकतंत्र की करते हैं और उन्होंने तानाशाही रवैया अपनाते हुए विधायकों पर पुलिस का पहरा बैठा रखा है।’’
यह भी पढ़े | दिल्ली: कोरोना को मात दे चुके 106 वर्षीय बुजुर्ग ने कहा, ऐसी बीमारी पहले नहीं देखी.
विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले का जिक्र करते हुए पूनियां ने कहा, ‘‘राजद्रोह का मामला वापस लेने से यह स्पष्ट हो गया कि सरकार इस मामले में गलत थी और गलती कर रही थी, राजद्रोह के मामले को वापस लेना सरकार की नैतिक हार है।’’
राम मंदिर भूमि पूजन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी सनातनी हिन्दुओं के लिए यह गौरव का क्षण है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)