लालवानी के रिकॉर्ड में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी के ‘‘बहुत साहसिक निर्णय’’ का भी योगदान: विजयवर्गीय
Kailash Vijayvargiya (img: Facebook)

इंदौर, 5 जून : मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान सांसद और उम्मीदवार शंकर लालवानी के 11.75 लाख वोट के विशाल अंतर से जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अक्षय कांति बम के ‘‘बहुत साहसिक निर्णय’’ का भी योगदान है. विजयवर्गीय ने बम के ऐन वक्त पर पाला बदल करके भाजपा का दामन थामने के उस कदम की ओर इशारा करते हुए यह बात कही जिसके कारण इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी विहीन हो गई थी.

पेशे से कारोबारी बम (46) ने इंदौर में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया था और वह इसके तुरंत बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. नतीजतन इस सीट के 72 साल के इतिहास में कांग्रेस पहली बार चुनावी दौड़ से बाहर हो गई थी. विजयवर्गीय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर इंदौर में एक सरकारी कार्यक्रम के मंच पर मौजूद बम को लोगों से मुखातिब कराते हुए कहा कि इंदौर में लालवानी को 11.75 लाख वोट के अंतर वाली रिकॉर्ड जीत मिलने में कारोबारी बम के ‘‘बहुत साहसिक निर्णय’’ का भी योगदान है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव में राजनीतिक परिवारों की नयी पीढ़ी के लिए परिणाम मिले-जुले रहे, बांसुरी स्वराज, श्रीकांत शिंदे और करण भूषण सिंह ने जीत हासिल की

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लालवानी इतने बड़े अंतर से जीते हैं कि उनके रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सकता. इसका श्रेय बम को ही है. (बम के लिए) एक बार फिर से तालियां बजा दीजिए.’’ विजयवर्गीय ने कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के ‘‘नमामि गंगे’’ अभियान के तहत शहर की एक प्राचीन बावड़ी के पुनरुद्धार के अभियान की शुरुआत की.