देश की खबरें | मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन को टक्कर मारने वाली कार के चालक की मौत

जयपुर, 12 दिसंबर जयपुर में बुधवार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल वाहन को टक्कर मारने वाली टैक्सी के चालक की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है जिनमें से एक यातायात पुलिस का सहायक उपनिरीक्षक है।

रामनगरिया के थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि हादसे में घायल टैक्सी चालक पवन कुमार की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले में घुसी कार के चालक पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

बुधवार को एक टैक्सी द्वारा मुख्यमंत्री शर्मा के काफिले में आगे चल रहे सुरक्षा वाहन को टक्कर मारने से पांच पुलिसकर्मियों सहित सात लोग घायल हो गये थे। बाद में यातायात पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सुरेंद्र सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

हादसा बुधवार को जगतपुरा इलाके में अक्षय पात्र चौराहे के पास हुआ था।

वहीं, एएसआई सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह को पुष्पांजलि के लिए रिजर्व पुलिस लाइन रखा गया जहां अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

इस बीच राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एएसआई के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को संवेदना व्यक्त की है।

राजभवन के बयान के अनुसार बागडे ने सुरेन्द्र सिंह के निधन पर शोक जताते हुए परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)