नयी दिल्ली, 12 दिसंबर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से ‘हटाने’ के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखा और उम्मीद जताई कि आयोग आवश्यक कार्रवाई करने के साथ अपने ‘‘आश्वासनों’’ को पूरा करेगा।
केजरीवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को निर्वाचन आयुक्तों से मुलाकात की थी और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने पर रोक लगाने का आग्रह किया था।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे अपने पत्र में केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में ‘‘बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए जाने के खतरे’’ को लेकर उनकी बात सुनने के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।
केजरीवाल ने प्रतिनिधिमंडल को दिए गए ‘‘आश्वासनों’’ का हवाला देते हुए कहा, ‘‘चुनावी प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने और दिल्ली में प्रत्येक मतदाता के वोट के अधिकार की रक्षा करने की आपकी प्रतिबद्धता से हम सभी आश्वस्त हैं।’’
उन्होंने विभिन्न अन्य ‘‘आश्वासनों’’ का भी हवाला दिया, जिनमें व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत की गई सूचियों के आधार पर नाम नहीं हटाने, मतदाताओं के नाम हटाए जाने के मामले में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चुनाव अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय जांच तथा बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाने के लिए गलत तरीके से आवेदन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना शामिल है।
केजरीवाल ने पत्र में कहा, ‘‘हम उपरोक्त आश्वासनों के आधार पर आपकी कार्रवाई और आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’
उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी चुनावी प्रक्रिया की शुचिता की रक्षा के लिए निर्वाचन आयोग के किसी भी सुझाव और मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार रहेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)