जमुई, 12 दिसंबर बिहार के जमुई जिले के झाझा रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी स्टेशन सीमा में प्रवेश कर रही थी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया, ‘‘घटना दोपहर तीन बजकर 55 मिनट की है। इस घटना के कारण अप लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया। कर्मचारियों द्वारा तुरंत मरम्मत का काम शुरू किया गया और रात आठ बजकर 15 मिनट पर इस लाइन पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब इस मार्ग पर रेल यातायात की आवाजाही सामान्य है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)