JNU 'Sabarmati Report' Screening: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बाहर से पथराव किया गया, जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए. जेएनयू के एवीबीपी विंग के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, ‘‘कुछ विद्यार्थियों को मामूली चोटें आई हैं. कुछ देर के लिए स्क्रीनिंग रोक दी गई थी, लेकिन कुछ देर बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया.’’ दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को सैकड़ों विद्यार्थी फिल्म देख रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
विश्वविद्यालय प्रशासन या छात्र संघ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. एबीवीपी ने दावा किया कि पथराव में वामपंथी संगठनों के कुछ छात्र शामिल थे. दुबे ने कहा, ‘‘हमने विश्वविद्यालय प्रशासन को औपचारिक शिकायत सौंप दी है और दिल्ली पुलिस को भी शिकायत देंगे.’’
ये भी पढें: “फिल्म उस साजिश को उजागर करती है…” द साबरमती रिपोर्ट पर बोले रवि किशन
जेएनयू में 'साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों पर पथराव
#Watch: जेएनयू कैंपस में गुरुवार शाम को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एबीवीपी की ओर से 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग हो रही थी। ABVP-JNU के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने स्क्रीनिंग के दौरान वामपंथी संगठन से जुड़े लोगों पर पत्थरबाजी किए जाने के आरोप लगाए हैं।#JNU #Delhi… pic.twitter.com/WAI2S29VnQ
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 12, 2024
एक बयान में एबीवीपी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे ‘‘भारत विरोधी’’ और ‘‘हिंदू विरोधी’’ करार दिया. बयान में कहा गया, ‘‘साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग सच्चाई को सामने लाने और ऐसे विषयों पर चर्चा को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम था. हालांकि, यह घटना हमारे परिसर में कुछ भारत-विरोधी, हिंदू-विरोधी ताकतों की असहिष्णुता और असुरक्षा को दर्शाती है, जो धर्म, धार्मिकता और सत्य के सामने आने से डरते हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)