Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Virat Kohli Record At Gabba: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार यानी 14 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन के (Brisbane) गाबा (The Gabba) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को दस विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: डब्ल्यूटीसी के फाइनल की राह में रोड़ा बनेगा तीसरा मुकाबला? बारिश के कारण रद्द हो सकता हैं गाबा टेस्ट; यहां देखें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. शुरुआती 2 टेस्ट के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें अगले मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. इस बीच गाबा में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
गाबा में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली गाबा के मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही बार बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. इस मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था. पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे, तो दूसरी इनिंग में विराट कोहली के बल्ले से महज एक रन निकला था. अब विराट कोहली की निगाहें इस ग्राउंड पर अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने पर भी होंगी. एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. दूसरे टेस्ट के पहली पारी में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 7 रन आए थे, जबकि दूसरी पारी में विराट ने 11 रन बनाकर चलते बने थे.
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. विराट कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 7वां टेस्ट शतक था. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे. इस मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट शतक लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली अब तक 26 टेस्ट में 48.79 की औसत से 2,147 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 9 शतक निकल चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 15 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1,475 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सबसे पसंदीदा जगह एडिलेड ओवल रही है, जहां उन्होंने 5 टेस्ट में 63.62 की औसत से 527 रन बनाए हैं. वहीं, गाबा उनका सबसे कठिन मैदान रहा है, जहां उन्होंने 1 टेस्ट में केवल 20 रन बनाए.
कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2011 में अपना टेस्ट करियर शुरू किया था. विराट कोहली ने अब तक 120 टेस्ट में 47.83 की औसत के साथ 9163 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.