Credit-(Pexels)
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी कांगो में आग लगने के बाद नाव पलट गई, जिससे कम से कम 148 लोग मारे गए और सैकड़ों लापता हो गए.
कांगो नदी में हुए हादसे के बाद दर्जनों लोगों को बचा लिया गया हालांकि इनमें से कई बुरी तरह जल गए. रेड क्रॉस और प्रांतीय अधिकारियों की मदद से बचाव दलों ने बुधवार को लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी. यह भी पढ़ें :Pakistan: उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चार आतंकवादी मारे गए
नदी आयुक्त कॉम्पेटेंट लोयोको ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मोटर चालित लकड़ी की नाव में मबंडाका शहर के पास आग लग गई. इसमें लगभग 400 यात्री सवार थे. ‘एचबी कोंगोलो’ नामक नाव मटनकुमु बंदरगाह से बोलोम्बा क्षेत्र के लिए रवाना हुई थी.













QuickLY