नयी दिल्ली, 30 मई: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रानी बाग इलाके में 15 लाख रुपये से अधिक की लूट के बाद भागने का प्रयास कर रहे एक हथियारबंद बदमाश को एक कांस्टेबल ने पकड़ लिया. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. यह घटना सोमवार शाम की है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह भी पढ़ें: UP: आज़मगढ़ के सपा विधायक को मारपीट के मामले में चार माह का कारावास
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति से 15,09,370 रुपये लूट लिए गए थे. पुलिस के अनुसार एपीजे स्कूल के सामने होटल रमाडा के पास सड़क पर दो बाइक सवार चार लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया. पुलिस के अनुसार रानी बाग पुलिस थाने के कांस्टेबल विवेक मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंच गये और उन्होंने उनमें से एक बदमाश अमरजीत को पकड़ लिया, जो पिस्तौल लिये हुए था.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमरजीत हरियाणा में हत्या के मामले सहित छह आपराधिक मामलों में शामिल है और जमानत पर था. विवेक ने कहा कि वह गश्त ड्यूटी पर था, तभी उसने देखा कि घटनास्थल के पास लोग जमा हैं.
पुलिस के मुताबिक सिपाही ने बाइक रोकी तो लुटेरे मौके से भागने लगे. हालांकि, उनमें से एक जो पिस्तौल लिए हुए था, वह वहीं रुक गया. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ने अमरजीत का पीछा किया और आरोपी को पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके कांस्टेबल के साहस की सराहना की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)