देश की खबरें | संविधान मार्गदर्शक आत्मा है, कोई भी इसे बदल नहीं सकता : जयंत चौधरी

लखनऊ, एक अगस्त राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को विपक्ष के "भाजपा सरकार द्वारा संविधान बदलने" के दावे पर निशाना साधते हुए कहा कि "संविधान मार्गदर्शक आत्मा (गाइडिंग स्प्रिट) है, और कोई भी इसे बदल नहीं सकता।"

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम के बाद चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, "हम संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं। संविधान मार्गदर्शक आत्मा है। कोई भी सरकार में हो, कोई भी संविधान को नहीं बदल सकता।"

केंद्रीय मंत्री ने यह बात तब कही जब उनसे उन आरोपों के बारे में पूछा गया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, "संविधान, नागरिकों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए समाज के हर वर्ग के उत्थान का काम किया जा रहा है।"

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया था कि अगर भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में आती है तो वह संविधान को बदल देगी।

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बारे में चौधरी ने कहा, " हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।"

जब उनसे उनकी पार्टी द्वारा सीटों को लेकर की जा रही मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "10 सीटें हैं, जब गठबंधन होता है तो मिलकर लड़ा जाता है।"

उप्र में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)