Mumbai Rape Case: साकीनाका बलात्कार-हमले की पीड़ित को अस्पताल ले जाने वाले कांस्टेबल को सम्मानित किया गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

मुंबई, 15 सितंबर : मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले (Hemant Nagrale) ने साकीनाका बलात्कार और हमले की पीड़िता को बिना समय बर्बाद किए अस्पताल ले जाने वाले पुलिस कांस्टेबल और उसके सहयेागी को मंगलवार को को सम्मानित किया. चौंतीस वर्षीय पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरी ओर, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के उपनगर साकीनाका के खैरानी रोड पर एक व्यक्ति द्वारा एक महिला की पिटाई की सूचना मिलने के बाद कांस्टेबल रमेश अहेर अपने सहयोगी के साथ 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए थे. यह भी पढ़ें : तेलंगाना सरकार में मंत्री मल्ला रेड्डी का बेतुका बयान, 6 साल की बच्ची के दुष्कर्मी को मुठभेड़ में मार गिराया जाएगा

उन्होंने पीड़िता को टेंपो में खून से लथपथ पड़ा पाया. बाद में पता चला कि उसके गुप्तांगों पर रॉड से हमला किया गया है.

उसकी हालत देखकर, अहेर ने एम्बुलेंस को कॉल करने में समय बर्बाद नहीं किया, बल्कि टेंपो से ही उसमें सवार महिला को नगर-संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले गया. घायल ने अगले दिन दम तोड़ दिया.