
मुंबई: बोईसर (Boisar) इलाके से एक बेहद भयावह घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी 2 नाबालिग बेटियों के साथ बलात्कार किया. 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 12 और 7 साल की दो नाबालिग बेटियों के साथ 2 साल तक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना तब सामने आई जब दोनों लड़कियों ने मदद के लिए एक आदिवासी संगठन से संपर्क किया और उन्हें अपनी आपबीती बताई. Maharashtra: नाबालिग से बलात्कार के मामले में ऑटो-रिक्शा चालक को सात साल कारावास की सजा.
आदिवासी संगठन ने लड़कियों की मदद की. वहां के कार्यकर्ता बच्चियों को बोईसर थाने ले गए और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ बोईसर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बच्चियों की मां की लॉकडाउन के दौरान मार्च 2020 में मौत हो गई थी. इसके बाद कलयुगी पिता ने अपनी बेटियों को संभालने की बजाय चाकू की नोक पर दोनों बेटियों का यौन शोषण किया. यह सिलसिला 2 साल तक जारी रहा. आरोपी की 2 और बेटियां भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है.
पीड़ित लड़कियों ने पुलिस को बताया कि जब भी उन्होंने अपने पिता की हारकर का विरोध करने की कोशिश की तो उनका पिता उनपर चाकू से वार करता था और उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता था. लड़कियों ने बताया कि उनकी मां की मौत के बाद से यह सिलसिला चल र�ps://hindi.latestly.com/photos/malaika-arora-hot-photos-spotted-in-sexy-and-desi-black-sports-bra-viral-pics-here-1499484.html" title="Malaika Arora ने स्पोर्ट्स ब्रा में दिखाया बेहद सेक्सी और स्लिम अवतार, Hot Photos हुई Viral">Malaika Arora ने स्पोर्ट्स ब्रा में दिखाया बेहद सेक्सी और स्लिम अवतार, Hot Photos हुई Viral