तिरुवनंतपुरम, 25 जून : केरल महिला आयोग की अध्यक्ष एम सी जोसेफीन (MC Josephine) एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. इस बार उन्होंने घरेलू हिंसा की शिकार एक शिकायतकर्ता पर कथित रूप से असंवेदनशील टिप्पणी की है.
इसके साथ ही जोसेफीन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है. वह बुधवार को एक मलयालम समाचार चैनल में एक कार्यक्रम में शमिल हुईं जहां एक महिला ने बताया कि उसका पति और सास उसे परेशान करते हैं. यह भी पढ़ें : SCO बैठक में शामिल होने गए NSA डोभाल ने की रूस के समक्ष से मुलाकात
महिला के कथन पर जोसेफीन ने उससे पूछा कि क्या उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला के इनकार करने पर जोसेफीन ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी और महिला से कहा कि पुलिस के पास नहीं गई तो “भुगतो”.