Bareilly: बरेली में तीन दिन से लापता युवक का शव मिला, अवैध संबंध के कारण हत्या का अंदेशा
Representational Image | PTI

बरेली (उप्र), 24 जनवरी : बरेली जिले के सीबीगंज थाना इलाके के एक गांव में तीन दिनों से लापता युवक का शव सरसों के खेत से पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली निवासी लोकेश कुमार गंगवार (38) का शव बृहस्पतिवार को एक ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने गांव में ही सरसों के खेत से बरामद किया. उन्होंने बताया कि गंगवार एक महिला से दुष्कर्म के मामले में जेल भी जा चुका था और इन दिनों जमानत पर था.

पारीक ने बताया कि एक महिला से उसके अवैध संबंध की सूचना है. महिला के पति से भी उसका विवाद चल रहा था. पुलिस ने महिला के पति समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. थाना सीबीगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि लोकेश तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा और अविवाहित था. मजदूरी करता था. तीन दिन से वह घर से लापता था. वह अक्सर कई-कई दिन के लिए घर से चला जाता था. ऐसे में परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई थी. यह भी पढ़ें : Ransomware Attacks UK: साइबर हमले का नया तरीका! माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिए ब्रिटेन के कंप्यूटरों को हैक कर रहे रूसी हैकर

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए. शव को घसीटकर खेत में डाला गया था. एसएचओ ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि लोकेश की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद शव सरसों के खेत में फेंका गया होगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.