देश की खबरें | सालासर में स्वागत द्वार पर राम दरबार और अलवर में शवि मंदिर तोडने पर कांग्रेस सरकार पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने हमला बोला

जयपुर, 10 मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने चूरू के सालासर रोड पर स्वागत द्वार पर राम दरबार और अलवर में शिव मंदिर को कथित तौर पर तोड़े जाने की पिछली घटनाओं को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला।

जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार राजस्थान में तुष्टिकरण की नीति पर काम करती है और सरकार चूरू जिले में सालासर बालाजी मार्ग पर स्वागत दरवाजे पर राम दरबार और अलवर में शिव मंदिर को गिराने के लिये जिम्मेदार है।

साथ ही उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना जैसी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और इसका लाभ सीधे लाभार्थी को जाता है।

हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने 'महंगई राहत' शिविरों में इन योजनाओं का लाभ लेना चाहती है।

केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं।

मोदी के आगमन से पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेताओं ने भी समारोह को संबोधित किया।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं और उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बगल में बैठी थीं।

हालांकि, उन्होंने मंच से जनता को संबोधित नहीं किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)