विदेश की खबरें | बाइडन प्रशासन 50 देशों की संक्रामक रोगों से निपटने में मदद करेगा
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को नाम न उजागर करने के आग्रह पर बताया कि अमेरिकी सरकार के अफसर ऐसी महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए बेहतर तरीके से जांच करने, निगरानी, सूचना प्रदान करने और तैयारी करने के लिए इन देशों के साथ मिलकर काम करेंगे।

अधिकारी ने इस कार्यक्रम में शामिल देशों की सूची साझा नहीं की।

कई देश भविष्य की महामारियों पर प्रतिक्रिया को लेकर एक विश्वव्यापी समझौते की शर्तों को पूरा करने में संघर्ष करने रह रहे हैं, जिसकी पृष्ठभूमि में अमेरिका ने यह घोषणा की है।

कोरोना वायरस महामारी के चार साल बाद, उस महामारी संधि की संभावनाएं धूमिल हो रही हैं, जिसपर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी 194 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं।

अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि कांगो एक ऐसा देश है, जहां काम पहले ही शुरू हो चुका है। अमेरिकी सरकार कांगो को ‘एमपॉक्स’ वायरस के प्रकोप से निपटने में मदद कर रही है, जिसमें टीकाकरण भी शामिल है। ‘एमपॉक्स’ वायरस चेचक वर्ग का वायरस है।

पिछले साल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एमपॉक्स को वैश्विक आपातकाल घोषित किया था, जिसके अब तक 100 देशों में 91,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)