
लातूर जिले के चाकुर के महाळंगी गांव में रविवार को जोरदार बारिश और तेज हवाएं चली. जिसके कारण गांव का काफी नुकसान हुआ. इस समय दो किसानों की बिजली गिरने से जगह पर मौत हो गई. हवाएं इतनी तेज थी की बिजली का ट्रांसफार्मर और कई पेड़ भी धराशाई हो गए. गांव में कई घरों के पत्रे भी उड़ गए. बिजली के पोल के गिरने की वजह से बिजली भी गुल हो चुकी है. मृतक किसानों के नाम शिवाजी गोमचाळे और ओमकार शिंदे है. दोपहर चार बजे के करीब बिजली का गरजना शुरू हुआ और देखते ही देखते तेज हवाएं चलने लगी और बारिश होने लगी. इस दौरान यह दोनों किसान खेत में काम कर रहें थे, उसी दौरान बिजली के गिरने से उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़े :Rain In Jodhpur: मौसम का बदला मिजाज; जोधपुर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश -Video
इस मौसम के कारण पुरे गांव का नुकसान हुआ है, गांव में कई पेड़ धराशायी हो चुके है. बताया जा रहा है की एक ट्रैक्टर का भी नुकसान हुआ है. लगभग 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. बदले मौसम के कारण कई जगहों पर ऐसी ही परिस्थिति निर्माण हो रही है, कई जगहों पर बारिश और तेज हवाओं के कारण काफी नुकसान हुआ है.