देश की खबरें | पुरी मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुरी, छह अप्रैल पुरी के जगन्नाथ मंदिर की रसोई में तोड़फोड़ करने के मामले में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुरी के पुलिस अधीक्षक के.वी. सिंह ने कहा कि संदिग्ध की पहचान जे. महापात्रा के रूप में हुई है। उसे मंगलवार रात पुरी-खुर्द रोड से गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने कहा, ''व्यक्ति ने अपराध स्वीकार कर लिया है।''

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चूल्हे में तोड़फोड़ की, क्योंकि वह ''मंदिर में महाप्रसाद के व्यावसायीकरण को लेकर असहज महसूस कर रहा था।''

सिंह ने कहा कि खुर्द जिले के बेगुनिया के संदिग्ध व्यक्ति को अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अदालत में पेशी के लिए ले जाने के दौरान आरोपी ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस घटना के लिए स्वयं जिम्मेदार है और इसमें कोई अन्य व्यक्ति उसके साथ शामिल नहीं था।

अधिकारी ने कहा कि उसकी पहचान घटना की सीसीटीवी फुटेज से की गई। बाद में उसकी तस्वीर राज्य के सभी थानों को भेजी गई।

पुलिस ने कहा कि घटना के बाद उसे बाहर भेज रहे जिन सुरक्षाकर्मियों को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है, उनसे भी पूछताछ की गई है।

उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच-सदस्यीय टीम का गठन किया गया था।

उल्लेखनीय है कि मंदिर की पवित्र रसोई में 'महाप्रसाद' पकाने के लिए उपयोग किए जाने वाले चालीस 'चूल्हे' रविवार सुबह क्षतिग्रस्त पाए गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)