नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर : दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में 21 वर्षीय पत्नी और सास की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान बाबा हरिदास नगर के नारनुम पार्क निवासी महेश के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि उसने घरेलू मामलों के चलते पत्नी निधि और अपनी सास वीरो (55) की गोली मारकर हत्या कर दी. यह भी पढ़ें : Cordelia Cruise Drugs Party: एनसीबी ने शाहरुख खान के चालक का बयान दर्ज किया, मादक पदार्थ मामले में एक और गिरफ्तारी
पुलिस ने कहा कि उसके कब्जे से हथियार बरामद कर लिया गया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.