बैंकॉक, 30 जनवरी त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने मंगलवर को यहां थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में कड़े मुकाबले में लोक लोक लुइ और विंग युंग एनजी की हांगकांग की जोड़ी को हराकर महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई।
छठी वरीय भारतीय जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में एक घंटे और 14 मिनट में 16-21 21-10 21-18 से जीत दर्ज की।
त्रीशा और गायत्री अगले दौर में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की हमवतन गैरवरीय जोड़ी से भिड़ेंगे।
तनीषा और अश्विनी ने लिंग फैंग हू और शियाओ मिन लिन की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-13 21-17 से हराया।
पुरुष एकल में भारत के समीर वर्मा और एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यम दो क्वालीफाइंग मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में सफल रहे।
वर्मा ने अमेरिका के होवार्ड शू को पुरुष एकल क्वालीफिकेशन के पहले दौर में 21-9 21-16 से हराने के बाद चीनी ताइपे के कुआन लिन कुओ को 16-21 21-16 21-15 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
मुथुस्वामी ने इंडोनेशिया के अनुभवी टॉमी सुगियार्तो को 9-21 21-17 21-12 से हराने के बाद थाईलैंड के कोराकृत लाओत्राकुल को 20-22 21-10 21-14 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।
वर्मा पहले दौर में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस जबकि मुथुस्वामी मलेशिया के जुन हाओ लियोंग से भिड़ेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)