नयी दिल्ली, तीन मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शनिवार को कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए “सबसे बड़ा खतरा” है और देश आतंकवादियों तथा उनके समर्थकों के खिलाफ “दृढ़ एवं निर्णायक” कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मोदी ने चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लॉरेन्को के साथ बातचीत के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने अफ्रीकी देश अंगोला के लिए 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता की घोषणा भी की।
आतंकवाद से सख्ती से निपटने के संबंध में प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ नये दंडात्मक उपायों की घोषणा की है, जिनमें पड़ोसी देश से आयात पर पूर्ण पाबंदी, सभी डाक सेवाओं का निलंबन और भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के प्रवेश पर रोक शामिल है।
मोदी ने अपने मीडिया वक्तव्य में कहा, “हम इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। मैं पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए राष्ट्रपति लॉरेन्को और अंगोला का आभार जताता हूं।”
उन्होंने कहा, “हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ दृढ़ एवं निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में अंगोला के समर्थन के लिए उसका आभार जताते हैं।”
बाद में, लॉरेन्को ने एक वीडियो संदेश जारी कर पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की और दोनों देशों से तनाव कम करने का आह्वान किया।
पुर्तगाली में बोलते हुए लॉरेन्को ने कहा कि अंगोला कश्मीर क्षेत्र में ‘दुखद घटनाओं’ के तुरंत बाद प्रतिक्रिया देने वाले शुरुआती देशों में से एक था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY