शिमला, 26 मई हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को दस और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 234 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश की पीआरवी कैंटिन में बनता है 1200 से ज्यादा लोगों के लिए काढ़ा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने बताया कि राज्य में अभी कोविड-19 के 161 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और अब तक 61 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
धीमान ने कहा कि ताजा सामने आए मामलों में से आठ हमीरपुर जिले के और शिमला और उना से एक-एक मामला सामने आया है।
यह भी पढ़े | Heatwave in India: राजधानी दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी से लोग परेशान, पालम में पारा 47 के पार.
हमीरपुर में आठ मरीजों में से चार महाराष्ट्र के ठाणे जिले से लौटे व्यक्ति थे और पृथक-वास में रह रहे थे।
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि उक्त मरीजों को उपचार के वास्ते कोविड-19 के लिए निर्दिष्ट केंद्रों में भेजा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक उमापति जामवाल ने कहा ने कहा कि शिमला जिले में रोहरु उपसंभाग में हाल ही में बाहर से लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिले के एक अधिकारी ने कहा कि उना में दिल्ली से लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)