Tokyo Olympics 2020: समापन समारोह में भाग लेंगे 10 भारतीय अधिकारी, खिलाड़ियों की संख्या पर पाबंदी नहीं
टोक्यो ओलंपिक (Image Credits: Instagram)

तोक्यो, आठ अगस्त: तोक्यो ओलंपिक खेलों के रविवार को होने वाले समापन समारोह में जितने भारतीय खिलाड़ी चाहें भाग ले सकते हैं लेकिन केवल 10 अधिकारी ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं. उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने जहां पारंपरिक पोशाक पहनी वहीं वे समापन समारोह में ट्रैक सूट पहने हुए आएंगे. भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाले समारोह में हॉकी और कुश्ती के अधिकतर खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.

शनिवार को कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया समापन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रोटोकॉल के अनुसार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों सहित भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं में देश के ध्वजवाहक बनेंगे.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: गोल्ड मेडल जीतने के बाद Neeraj Chopra ने किए कई अहम खुलासे, यहां पढ़ें सब एक नजर में

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)