नयी दिल्ली, 11 जून उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक सुनसान जगह पर तिपहिया वाहन में 13 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि टैम्पो चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि घटना आठ जून को शाम करीब साढ़े सात बजे हुई, जब पीड़िता अपनी सहेली के साथ अपने घर के पास के इलाके में टहल रही थी। उसकी सहेली आरोपी को जानती थी और उसने अपने तिपहिया वाहन में दोनों को बैठने को कहा।
पुलिस ने बताया कि शुरुआत में अनिच्छा जाहिर करने के बाद दोनों लड़कियां उस व्यक्ति के वाहन में बैठ गईं। आरोपी ने बाद में पीड़िता की सहेली को उसके घर छोड़ दिया और पीड़िता को शक्ति एनक्लेव क्षेत्र के अजीत विहार में एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने वाहन के अंदर उसके साथ बलात्कार किया।
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि नाबालिग के पूछताछ की गई और प्रक्रिया के अनुसार उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई।
पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक जांच के बाद वाहन जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)