देश की खबरें | कोलकाता में किशोरी ने 13वीं मंजिल से कूदकर जान दी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 15 सितंबर मध्य कोलकाता स्थित एम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के एक अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से कथित तौर पर एक किशोरी ने मंगलवार दोपहर को छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस क्वार्टर में दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर यह घटना हुई।

यह भी पढ़े | केंद्र सरकार ने कहा, लॉकडाउन में Fake News के कारण प्रवासी श्रमिकों ने किया पलायन.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतका कोलकाता पुलिस के एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक की बेटी थी और वह सातवीं कक्षा की छात्रा थी।

उन्होंने कहा कि कथित तौर पर किशोरी का लिखा एक संक्षिप्त पत्र उसके कमरे से मिला है।

यह भी पढ़े | Congress Attacks On Modi Govt: कोरोंना महामारी के लिए घोषित आर्थिक राहत पैकेज को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा सवाल, कहा- अब तक 1 लाख करोड़ रुपये खर्च नहीं हुए.

अधिकारी ने कहा, '' पत्र से पता चलता है कि वह कुछ समय से अवसाद में थी। हमने पत्र को विशेषज्ञों को भेजा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह किशोरी ने ही लिखा है। हम उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात करके यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया?''

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)