नयी दिल्ली, 11 अगस्त न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में खेल सकेंगे या नहीं ।
आईसीसी ने इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया जो 2022 में होगा । भारत में अगले साल टी20 विश्व कप यथावत रहेगा ।
यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: जयपुर लौटे सचिन पायलट, कहा- पार्टी से कोई मांग नहीं रखी, काम करता रहूंगा.
इस साल फरवरी में 100 टी20 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने टेलर अगले साल 37 साल के हो जायेंगे ।
उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ पता नहीं । उम्र के साथ साथ आप सुस्त हो जाते हैं लेकिन आपका अभ्यास, अनुभव और दिमाग और अहम हो जाता है ।’’
कैरेबियाई प्रीमियर लीग खेलने गए टेलर ने कहा ,‘‘ सब कुछ अजीब है । इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर कभी नहीं रहा । पृथकवास और यह अब अटपटा है लेकिन जो है, सो है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट हमें खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की आदत है । खाली मैदान पर खेलना भी अजीब है लेकिन अब इसकी आदत डालनी होगी ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)