नयी दिल्ली, 28 दिसंबर महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु में राज्य कर अधिकारियों ने चेन्नई में उसके व्यावसायिक संचालन के स्थानों में से एक पर अभिलेखों की जांच शुरू की है।
एमएंडएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सीजीएसटी अधिनियम 2017 के तहत निरीक्षण / खोज कार्यवाही के लिए आदेश अतिरिक्त आयुक्त (एसटी), इंटेलिजेंस- I (एफएसी), चेन्नई -6 ने जारी किया था।
इसके बाद, राज्य कर अधिकारी, ग्रेड-1, इंटेलिजेंस-1, चेन्नई-6 ने चेन्नई, तमिलनाडु में कंपनी के व्यवसाय संचालन के स्थानों में से एक पर अभिलेखों का निरीक्षण शुरू किया।
इसमें कहा गया है कि 26 दिसंबर, 2024 की तारीख वाले निरीक्षण/तलाशी आदेश को कंपनी के अधिकारियों को 27 दिसंबर, 2024 को दोपहर करीब 12.15 बजे दिखाया।
इसमें कहा गया है, “जीएसटी अधिकारियों ने अभिलेखों का निरीक्षण किया है और कुछ जीएसटी अनुपालन मुद्दों पर टिप्पणियां दी हैं और कंपनी के अधिकारियों को सुलह के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने की सलाह दी है।”
कार्यवाही के दौरान, अधिकारियों ने कंपनी द्वारा एक विशिष्ट अवधि के लिए ‘रिवर्स चार्ज’ और ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ दावों के तहत भुगतान सहित वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति से संबंधित लेनदेन के रिकॉर्ड मांगे।
एमएंडएम ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों के साथ सहयोग किया और उनके द्वारा मांगे गए सभी स्पष्टीकरणों और विवरणों का जवाब दिया। कंपनी ने कहा कि वह आगे भी मांगे गए सभी आवश्यक अतिरिक्त दस्तावेज देगी। कंपनी ने कहा कि इससे उसके परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)