जरुरी जानकारी | टाटा टेली महाराष्ट्र के शेयरधारकों ने 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 16 सितंबर टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र के शेयरधारकों ने मूल कंपनी को तरजीही शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी। टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (टीटीएमएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी तरजीही आधार पर गैर-संचयी विमोच्चय तरजीही शेयर-श्रृंखला 6 मूल कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लि. और/या टाटा संस प्राइवेट लि. को और/या पैनाटोन फिनवेस्ट लि. को जारी कर 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मांगी थी। यह राशि एक या कुछ किस्तों में जुटाने का प्रस्ताव है।

यह भी पढ़े | SSLC Supplementary Exams 2020: कर्नाटक सरकार 21-28 सितंबर से परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए केएसआरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की दी अनुमति.

इसके अलावा कंपनी ने निजी नियोजन आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति मांगी थी।

शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी के दोनों विशेष प्रस्तावों को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी।

यह भी पढ़े | Sherlyn Chopra Hot Photos: शर्लिन चोपड़ा ने नेट गाउन पहन फैंस किया हैरान, हॉटनेस देखते रह जाएंगे आप.

टीटीएमएल को अप्रैल-जून तिमाही में 1,070 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह घाटा मुख्य रूप से सरकार के 776.77 करोड़ रुपये के बकाया के भुगतान के लिये प्रावधान किये जाने से हुआ है।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 16 प्रतिशत घटकर 247.82 करोड़ रुपये रही। इससे पहले पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की आय 291 करोड़ रुपये रही थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)