लंदन, 26 जुलाई टाटा स्टील ने कोरोना वायरस महामारी के बीच कारोबार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कथित रूप से वेल्स स्थित पोर्ट टैलबोट इस्पात संयंत्र में ब्रिटेन के करदाताओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देने की पेशकश की है।
खबरों के मुताबिक टाटा स्टील ने ब्रिटेन की सरकार का समर्थन पाने के लिए यह पेशकश की है।
स्काई न्यूज के मुताबिक भारतीय इस्पात कंपनी ने ब्रिटेन सरकार के ‘प्रोजेक्ट बिर्च फंड’ से 90 करोड़ ब्रिटिश पाउंड मांगे हैं। यह कोष महामारी के दौरान संकटग्रस्त हुए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उद्योगों को सरकारी मदद देने के लिए बनाया गया है।
सरकार द्वारा इक्विटी हिस्सेदारी लेने और संयंत्र का राष्ट्रीयकरण करने के वैकल्पिक प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है।
स्काई न्यूज ने कहा कि टाटा स्टील के करीबी सूत्र ने कहा कि यह प्रस्ताव कई विकल्पों में से एक है, जिन पर कंपनी विचार कर रही है। इस प्रस्ताव के तहत टाटा स्टील अपने ब्रिटेन स्थित कारोबार के कुछ कर्ज को बट्टे खाते में डालेगी।
सूत्र ने कहा कि बातचीत अभी बेहद शुरुआती दौर में है।
विश्लेषकों का कहना है कि इस बात की गुंजाइश नहीं है कि सरकार आपातकालीन सहायता के तहत किसी ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहेंगी, जिसके शेयरधारक ऐसा करने के लिए तैयार न हों।
‘द संडे टाइम्स’ ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि टाटा स्टील संयंत्र के दो ब्लास्ट भट्टी को बंद करने और उन्हें इलेक्ट्रिक आर्क भट्टी के साथ बदलने पर विचार किया जा रहा है। इस कदम से करीब 3,500 श्रमिकों की नौकरी जा सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY