टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर में 50 प्रतिशत बढ़कर 35,299 इकाई
टाटा मोटर्स (Photo Credits Facebook)

नयी दिल्ली, 1 जनवरी : प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की दिसंबर, 2021 में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर 35,299 इकाई हो गई. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में कुल 23,545 इकाइयां बेची थीं.

कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल यात्री वाहनों की बिक्री 99,002 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 68,806 इकाई थी. इस तरह इसमें 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. यह भी पढ़ें : एसओपी का सख्ती से पालन करते हुए वैष्णो देवी तीर्थयात्रा सुचारू रूप से जारी : अधिकारी

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्र ने कहा कि टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वृद्धि यात्रा जारी है और सेमीकंडक्टर संकट के बावजूद समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कई नए मील के पत्थर बने.