मुंबई, 13 अक्टूबर भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने तनिष्क के विज्ञापन को उसके मानकों के अनुरूप बताया है और उसके खिलाफ ‘सांप्रदायिक घालमेल को बढ़ावा देने’ की शिकायत को खारिज कर दिया।
तनिष्क के विज्ञापन में एक मुस्लिम महिला को अपनी हिंदू बहू की ‘गोद-भराई’ की रस्म करते हुए दिखाया गया है। इस बारे में दर्शकों ने एएससीआई से शिकायत की थी।
यह भी पढ़े | Rajya Sabha Election 2020: राम गोपाल यादव होंगे यूपी राज्यसभा सीट पर एसपी प्रत्याशी.
हालांकि सोशल मीडिया पर व्यापक विरोध के बाद कंपनी ने मंगलवार को दिन में इस विज्ञापन को वापस ले लिया। हालांकि कई लोगों ने कंपनी के विज्ञापन का समर्थन भी किया।
एएससीआई ने देर शाम एक बयान में कहा, ‘‘तनिष्क के विज्ञापन के खिलाफ शिकायत सुनवाई योग्य नहीं है। यह एएससीआई के विज्ञापन में ईमानदारी, सत्यता और शिष्टता के मानकों का उल्लंघन नहीं करता है।’’
विज्ञापन उद्योग की स्व-नियामक संस्था की ओर से यह बयान कंपनी के विज्ञापन को वापस लेने के कुछ घंटो बाद ही आया है।
बयान में कहा गया है कि एएससीआई को इस विज्ञापन पर कोई आपत्ति नहीं है। यह कंपनी पर निर्भर करता है कि वह इसे दिखाए या नहीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)