चेन्नई, दो जुलाई तमिलनाडु में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को पहली बार चार हजार को पार कर 4343 गयी जो प्रदेश में एक दिन का सर्वाधिक मामला है । इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या जहां 98,392 हो गयी है वहीं 57 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 1,321 पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में सामने आये 4343 मामलों में से अकेले चेन्नई में 2027 मामले हैं । इसके साथ ही चेन्नई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 62,598 हो गयी है ।
बुलेटिन के अनुसार जिन लोगों में आज कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है उनमें से 73 लोग दूसरे राज्यों से एवं विदेशों से आये हैं ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में आज 3095 लोगों को सफल इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । ठीक होने वालों का यह आंकड़ा एक दिन का सर्वाधिक है ।
यह भी पढ़े | Coronavirus: मुंबई में थम नहीं रहा COVID-19 का कहर, 1554 नए मामले आए सामने, 57 की मौत.
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक 56021 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि सूबे में 41047 लोगों का इलाज चल रहा है ।
इसके अनुसार राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 57 लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1321 हो गयी है । इनमें से 37 की मौत सरकारी अस्पतालों में जबकि 20 की मौत निजी अस्पतालों में हुयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)