मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. जी हां महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 8 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बात करें राज्य की राजधानी मुंबई के बारे में तो ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार मुंबई में आज COVID-19 के 1 हजार 5 सौ 54 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80 हजार 2 सौ 62 हो गई है. इसके अलावा मुंबई में आज 5 हजार 9 सौ 3 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी एरिया धारावी (Dharavi) में आज कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. धारावी में आए इन नए मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 2 हजार 3 सौ 1 हो गई है. इनमें से 84 लोगों की मौत हुई है, और 5 सौ 51 सक्रिय मामले हैं.
मुंबई में कोरोना से 57 मौतें और 1554 नए पॉजिटिव मामले आज रिपोर्ट किए गए। कुल मामलों की संख्या 80,262 हो गई। आज 5903 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए: नगर निगम ग्रेटर मुंबई pic.twitter.com/Py5zyxuKEk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा- कोविड-19 की वैक्सीन आने में लग सकता है एक साल
मुंबई के धारावी इलाके में आज 19 #COVID19 मामले और 2 मौतें रिपोर्ट हुईं। क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 2,301 है जिसमें 551 सक्रिय मामले और 84 मौतें शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगम pic.twitter.com/1BkXHNIZpv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2020
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 6 लाख 4 हजार 6 सौ 41 हो गई है. इसमें से 17 हजार 8 सौ 34 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 लाख 59 हजार 8 सौ 60 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 2 लाख 26 हजार 9 सौ 47 है.