चेन्नई, छह अक्टूबर तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 5,017 नये मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 6,30,408 तक पहुंच गए। वहीं, राज्य में कोविड-19 से 71 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 9,917 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि 5,548 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 45,279 रह गई है और अब तक कुल 5,75,212 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 71 लोगों में से 66 मरीजों को अन्य बीमारियां थीं।
राज्य में अब तक कुल 9,917 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 3,318 मौतें चेन्नई में हुई हैं।
नए मामलों में से 1,306 चेन्नई से सामने आए हैं।
राज्य में अब तक 78,63,864 नमूनों की जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY