चेन्नई, 22 दिसंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अगले महीने पोंगल पर्व के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 1,000-1,000 रुपये देने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, सभी ‘चावल’ राशन कार्ड धारक इस उपहार के लिए पात्र होंगे। इसके मुताबिक, यह आदेश श्रीलंका पुनर्वास शिविरों में रह रहे परिवारों पर भी यह लागू होगा।
लाभार्थियों को एक किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम चीनी भी दी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि 2.19 करोड़ राशन कार्ड धारक इस कदम से लाभान्वित होंगे और इससे सरकारी खजाने पर 2,356.67 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा।
स्टालिन दो जनवरी को यहां पोंगल उपहार योजना शुरू करेंगे। यह त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा।