Afghanistan Crisis: तालिबान असैन्य नागिरकों को 'सुरक्षित मार्ग' उपलब्ध कराने पर सहमत: व्हाइट हाउस

सुलिवन ने उन रिपोर्ट को स्वीकार किया कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने की कोशिश के दौरान कुछ नागरिकों को प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और उनके साथ मारपीट भी की गई.

व्हाइट हाउस (Photo Credits: Twitter)

सुलिवन ने उन रिपोर्ट को स्वीकार किया कि काबुल (Kabul) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने की कोशिश के दौरान कुछ नागरिकों को प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और उनके साथ मारपीट भी की गई. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को आयी रुकावट के बाद तालिबान नेताओं से जारी बातचीत के बीच अब फिर से विमानों के जरिए लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया है.

उन्होंने कहा कि कुछ अमेरिकी सैनिक पहुंच चुके हैं जबकि कुछ रास्ते में हैं. अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में छह हजार से भी अधिक जवान हवाईअड्डे की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेंगे. यह भी पढ़ें : Afghanistan Crisis: तालिबान का दावा, महिलाओं के साथ नहीं होगा भेदभाव, इस्लाम के मुताबिक मिलेगा उनका अधिकार, काम भी करने की होगी इजाजत

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यह भी खुलासा किया कि हवाईअड्डे पर टकराव से बचाव के मद्देनजर अमेरिकी कमांडर दिन में कई बार तालिबान कमांडरों से बातचीत कर रहे हैं.

एपी

Share Now

\