नेशन्स लीग में स्वीडन जीता, नीदरलैंड नॉकआउट में

जर्मनी ने भी टूर्नामेंट के किसी मैच में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बनाते हुए बोस्निया एवं हर्जेगोविना को 7-0 से हराया. ग्योकेरेस ने तीसरे मिनट में टूर्नामेंट में स्वीडन का पहला गोल किया. स्लोवाकिया ने डेविड हेंको के 19वें मिनट में किए गोल से स्कोर बराबर किया लेकिन ग्योकेरेस ने इसके बाद एलेक्जेंडर इसाक के गोल में मदद की जिससे स्वीडन ने 2-1 की जीत सुनिश्चित की.

स्वीडन लीग सी से लीग बी में जगह बनाने का प्रयास कर रहा है. स्वीडन के ही ग्रुप में एस्टोनिया ने अजरबेजान से गोल रहित ड्रॉ खेला. जर्मनी और नीदरलैंड ने लीग ए के ग्रुप तीन से मार्च में होने वाले क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. यह भी पढ़ें : SL vs NZ 2nd ODI 2024 Live Toss Updates: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, न्यूजीलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लीग बी में आइसलैंड ने मोंटेनेग्रो को 2-0 से हराया. इस हार से मोंटेनेग्रो लीग सी में खिसक गया. जॉर्जिया ने यूक्रेन से 1-1 से ड्रॉ खेला. चेक गणराज्य ने अल्बानिया से गोल रहित ड्रॉ खेलकर लीग बी से लीग ए में जाने का मौका गंवा दिया.