कोलकाता, 12 जनवरी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए।
पार्टी महासचिव बनर्जी, विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उत्तर कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित उनके पैतृक आवास पर गए।
तृणमूल सांसद ने कहा, ‘‘स्वामी जी ने सभी धर्मों के बीच सद्भाव की बात की और अपने समय में वह भारत के लिए पथप्रदर्शक बने। हमें आज भी उन शिक्षाओं को याद करना चाहिए। जाति, पंथ, धर्म और लिंग से परे सभी को उनका पालन करना चाहिए। स्वामी जी के सिद्धांत, आदर्श, विचार, चिंतन, कार्य पद्धति और शिक्षाएं आज के समय में भी बहुत महत्व रखती हैं और जीवन के हर कदम पर प्रासंगिक हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे स्वामीजी की जयंती नहीं कहूंगा, क्योंकि जन्म उनका होता है, जिनकी अंततः मृत्यु होती है। मैं इसे उनका 'आविर्भाव दिवस' कहता हूं, क्योंकि स्वामीजी आज भी हमारे बीच हैं। उनकी सोच और विचार शाश्वत और सर्वदा विद्यमान हैं।’’
विवेकानंद की जयंती को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बनर्जी ने कहा, ‘‘बंगाल ने हमेशा सभी धर्मों के बीच सद्भाव के संदेश को कायम रखा है। हम उसी रास्ते पर, स्वामीजी के रास्ते पर चलते रहें।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)