पुणे (महाराष्ट्र), 13 मई पुणे रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को पटाखे जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु बरामद की गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस का ‘बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ता’ (बीडीडीएस) मौके पर पहुंचा और उस संदिग्ध वस्तु को जांच के लिए अपने साथ ले गया।
राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक सदानंद वेज पाटिल ने कहा, ‘‘ जो वस्तु मिली वह जिलेटिन नहीं थी, वह पटाखे जैसी लग रही थी। पुणे पुलिस के बीडीडीएस के दल मौके पर पहुंचे और जांच के लिए उस वस्तु को अपने साथ ले गए हैं।’’
उन्होंने बताया कि वस्तु प्रतीक्षालय कक्ष के पास एक डिब्बे में थी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उन्हें इसकी सूचना दी थी।
बीडीडीएस के एक अधिकारी के अनुसार, तीन पटाखों की नलियों को किसी तार से जोड़ा गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ वस्तु के अंदर कुछ भी विस्फोटक नहीं था। हम उसका निस्तारण कर देंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)