जींद, 27 मार्च हरियाणा के जींद जिले के ओम नगर में संदिग्ध हालत में एक महिला की मौत हो गयी, हालांकि, ससुराल पक्ष का दावा था कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मायका पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर यह योजनाबद्ध तरीके से की गयी हत्या है।
शहर थाना पुलिस ने मरने वाली महिला की पहचान रेणू (22) के तौर पर की गयी है । उसके पिता की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस ने बताया कि जिले के जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव के खेतों में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक विजयपाल (35) की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
इस सुसाइड नोट में रुपयों के लेनदेन को लेकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप भी लगाए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)