HP Cabinet Formation Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने राज्य के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों के साथ बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की. सुक्खू और विधायकों ने खरगे के 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री सुक्खू ने खरगे से ऐसे समय मुलाकात की है जब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे सुक्खू ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) तथा पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) से मुलाकात की थी.
सुक्खू के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में फिलहाल उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शामिल हैं. अगले कुछ दिनों के भीतर मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है. यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती से सरकारी मशीनरी में हलचल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कुल 68 सीटों में से 40 सीटें मिलीं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 सीटें जीतीं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)